खरसावां : कोल्हान में 24 घंटे में सड़क हादसे में चार जानें चली गयीं. कुचाई के सियाडीह में मैक्स वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं आदित्यपुर व जमशेदपुर में बाइक से गिरकर दो युवकों ने दम तोड़ दिया. कुचाई से करीब 20 किमी दूर बिरगामडीह चौक के पास (सियाडीह) माल वाहक मैक्स वैन अनियंत्रित हो कर पलट गयी.
Advertisement
वैन के डाला में लोड थे 15 लोग सियाडीह में पलटी, दो की मौत
खरसावां : कोल्हान में 24 घंटे में सड़क हादसे में चार जानें चली गयीं. कुचाई के सियाडीह में मैक्स वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं आदित्यपुर व जमशेदपुर में बाइक से गिरकर दो युवकों ने दम तोड़ दिया. कुचाई से करीब 20 किमी दूर बिरगामडीह चौक के पास (सियाडीह) माल वाहक […]
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. गाड़ी के नीचे दबने से गिलुवा गांव के सोयना मुंडा (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बेहतर इलाज के लिये एंबुलेंस से कुचाई से सरायकेला ले जाने के दौरान रास्ते में ही बारुहातु के सुला मुंडा (50) ने दम तोड़ दिया. घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है.
गंभीर रूप से घायल सिंगराय मुंडा (30), मंगरा मुंडा (35), कार्तिक मुंडा (36) को सरायकेला रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, करीब 15 लोग दलभंगा साप्ताहिक हाट से मैक्स वैन के डाला में सवार होकर अपने गांव गिलुवा लौट रहे थे. इसी बीच सियाडीह में वाहन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन पलट गया.
पंडाल घूमने निकला था गम्हरिया का युवक
जमशेदपुर. शनिवार को बाइक से पंडाल-मेला घूमने निकले गम्हरिया शंकरपुर निवासी रोशन कुमार (25) आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इसी बीच बाइक डिवाइडर से टकरा गयी थी. परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज नहीं मिला तो परिजन रोशन को टीएमएच ले आये. यहां डॉक्टर ने आइसीयू में बेड नहीं होने की बात कही.
रात 2.30 बजे रोशन को लेकर ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचे तो वहां इमरजेंसी में चिकित्सक ने कहा कि अभी कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है. घायल को टीएमएच लेकर जाये. वापस टीएमएच पहुंचे. टीएमएच ने उसे भर्ती कर लिया, लेकिन इलाज शुरू करने के पहले 20 हजार जमा करने को कहा गया. मुश्किल से परिजनों ने 20 हजार रुपये का इंतजाम करने के बाद इलाज शुरू हुआ और सुबह पांच बजे रोशन की मौत हो गयी.
स्कूटी सवार को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत
जमशेदपुर. दुर्गापूजा के दौरान रात में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में व्यवसायी जयंती आशीष (21) की शनिवार रात तीन बजे मौत हो गयी. जयंती आशीष बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती ओ रोड निवासी था. आदित्यपुर रिलायंस फ्रेश के बगल में उसका कॉफी कॉर्नर है. भाई अविनाश ने बताया, आशीष दुकान बंद कर स्कूटी से लौट रहा था, इसी बीच आदित्यपुर छोटे पुल पर तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस के सहयोग से उसे एमजीएम लाया गया, यहां उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement