सरायकेला : सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने कमलपुर (सीनी) के मोहम्मद अहसान व नाजीम खान को गिरफ्तार किया है.
दोनों युवकों को उनके घर से ही गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले में सरायकेला थाने में कांड संख्या 82/19 के तहत 2 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया गया था. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ मैसेज वायरल किया जा रहा है. पुलिस ने जांच की, मामला सही मिला.