शहीदों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिये 20-20 हजार रुपये
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के तिरुलडीह थाना के कुकड़ू हाट में नक्सली हमले में शहीद दो एएसआई व तीन जवानों का पार्थिव शरीर शनिवार को सरायकेला की दुगनी पुलिस लाइन लाया गया. जवानों का पार्थिव देह ताबूत में तिरंगे से लिपटा था. यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए डीजीपी कमल नयन चौबे रांची से सरायकेला पहुंचे.
यहां रांची के सांसद संजय सेठ, सीआरपीएफ के आइजी और एडीजी ऑपरेशन भी थे. सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेज दिये गये. डीजीपी दोपहर 12 बजे दुगनी पुलिस लाइन पहुंचे. यहां डेढ़ घंटे रहने के बाद वे जिला समाहरणालय पहुंचे.
यहां जिले व राज्य के पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों संग करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. नक्सलियों के सफाये की रणनीति बनायी. डीजीपी ने कहा, नक्सलियों की इस बर्बर कार्रवाई से पुलिस के हौसले पस्त नहीं होंगे. नयी ऊर्जा के साथ उनका मुकाबला करेंगे. पांच जवानों की शहादत का बदला लेंगे. नक्सलियों के सफाये को लेकर जितने पुलिस पदाधिकारी व जवानों की जरूरत होगी, उतने उपलब्ध कराये जायेंगे.
बैठक में सीआरपीएफ के संजय लाठकर, एमएल मीणा, आशीष बत्रा, डीआइजी कुलदीप दिवेदी, एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
परिजनों के चहरे पर दिखा अपनों के खोने का गम
एएसआई गोवर्द्धन पासवान, जो बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे, को छोड़कर बाकी सभी शहीदों के परिजन सरायकेला पुलिस लाइन पहुंचे थे. चाईबासा के दो जवान डोबरो पूर्ति व युधिष्ठिर मालुवा व रांची के सोनाहातु के धनेश्वर महतो के परिजन अहले सुबह पुलिस लाइन पहुंच गये थे. देवघर के मनोधन हांसदा के परिजन सुबह 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचे. शहीदों की पत्नी व परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. परिजनों के चेहरे पर अपनों के खोने का गम था. शहीदों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिये 20-20 हजार रुपये दिये गये.
कांग्रेस बोली- राज्य में नक्सलवाद से निबटने की नीति बने
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने सरायकेला में हुए नक्सली हमले की निंदा की है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि सरकार को नक्सलवाद से निबटने के लिए नये सिरे से नीति बनानी चाहिए. नक्सली हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो गये. यह कायराना हमला घोर निंदनीय है. उन्होंने शहीद के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जतायी.