10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर अनुमति के बोरिंग करने पर होगी कारवाई

साधारण बोरिंग में 5000 रुपये व डीप बोरिंग में 25000 रुपये लगेगा शुल्क सरायकेला : आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में अब बगैर अनुमति के बोरिंग किया गया तो नगर निगम कारवाई करेगी. बोरिंग करने के लिए अनुमति लेने के लिए तय शुल्क 5000 रुपये व डीप बोरिंग के लिए 25000 रुपये का भुगतान करना होगा. इस […]

साधारण बोरिंग में 5000 रुपये व डीप बोरिंग में 25000 रुपये लगेगा शुल्क

सरायकेला : आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में अब बगैर अनुमति के बोरिंग किया गया तो नगर निगम कारवाई करेगी. बोरिंग करने के लिए अनुमति लेने के लिए तय शुल्क 5000 रुपये व डीप बोरिंग के लिए 25000 रुपये का भुगतान करना होगा. इस संबंध में डीसी छवि रंजन ने कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचईडी के पदाधिकारी व स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए व शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है. किसी भी स्तर से शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं हो, उसके लिए अधिकारी तैयार रहें. श्री रंजन ने बिजली विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को आपस मे तालमेल कर जलापूर्ति कराने की बात कही. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर अनीता सहाय, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती के अलावे अन्य उपस्थित थे.
घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य : डीसी ने शहरी क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करवाने का निर्देश दिया ताकि बारिश के जल का संचयन किया जा सके. शहरी क्षेत्र के 923 अपार्टमेंट व घरों में से 52 फीसदी घरों व अपार्टमेंट में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ है बाकी के साथ बैठक कर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने नगर निगम आदित्यपुर व पीएचईडी आदित्यपुर को आपस मे तालमेल कर प्राथमिकता तय करते हुए राशि आवंटित करने का निर्देश दिया.
अवैध बोरिंग को वैध करें : बैठक में डीसी ने कहा कि जिन लोगों ने बैगर अनुमति के बोरिंग किया है इसके लिए अभियान चलाते हुए बोरिंग को नियमितीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही गैर कानूनी रूप से पानी का कनेक्शन लेने वालों पर टीम बनाकर छापेमारी कर कारवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें