ढोल नगाड़े की थाप पर जलते अंगारों पर चले भक्त, किया नृत्य
Advertisement
कुचाई : धधकते अंगारों पर चल भक्तों ने दिखायी हठभक्ति
ढोल नगाड़े की थाप पर जलते अंगारों पर चले भक्त, किया नृत्य हठ भक्ति की इस परंपरा को आगे बढ़ाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं महिलाएं माथे पर कलश लेकर जलते अंगारों पर चलीं खरसावां : कुचाई के शिव मंदिर में मंगलवार को शिव भक्तों ने हठ भक्ति की मिशाल पेश किया. भक्तों ने […]
हठ भक्ति की इस परंपरा को आगे बढ़ाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं
महिलाएं माथे पर कलश लेकर जलते अंगारों पर चलीं
खरसावां : कुचाई के शिव मंदिर में मंगलवार को शिव भक्तों ने हठ भक्ति की मिशाल पेश किया. भक्तों ने सोमवार से उपवास रख कर यहां मंदिर परिसर में भैरवनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद अपने आराध्य देव से मांगी गयी मन्नत पूरी होने पर जलते अंगारों में नंगे पांव चले. ढोल व नगाड़े की थाप पर आग के जलते शोलों में चलने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. आग पर चलने से पूर्व महिलाएं जलाशयों से पानी का कलश लेकर पहुंची थीं. माथे पर कलश लिए महिलाएं पहले जलते अंगारों पर चलीं, फिर कलश के पानी से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मन्नत पूरी होने की खुशी में कई भक्तों ने तो ढोल-नगाड़ाें की थाप पर जलते आग के शोलों पर नृत्य किया. भक्तों ने अपने शरीर को कष्ट देकर अपने आराध्य देव महादेव से किया हुआ वायदा पूरा किया. भक्ति की इस दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement