कोल्हान में 24 घंटे के अंदर कई जगहों पर बरसा आसमानी कहर
Advertisement
आंधी व वज्रपात से 3 की मौत, 4 घायल
कोल्हान में 24 घंटे के अंदर कई जगहों पर बरसा आसमानी कहर खरसावां\राजनगर\चक्रधरपुर\बहरागोड़ा : कोल्हान के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान आंधी, पानी और वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग घायल हो गये. वज्रपात से खरसावां के बांगुरडीह की सुमित्रा गोप व राजनगर के कटंगा की पिलो […]
खरसावां\राजनगर\चक्रधरपुर\बहरागोड़ा : कोल्हान के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान आंधी, पानी और वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग घायल हो गये. वज्रपात से खरसावां के बांगुरडीह की सुमित्रा गोप व राजनगर के कटंगा की पिलो सरदार की मौत हो गयी. वहीं बहरागोड़ा में आंधी के दौरान एस्बेस्टस गिरने से सुमन कुमार सिंह की मौत हो गयी. इधर चांडिल में बारिश के दौरान ओले पड़े हैं. इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
आंधी व वज्रपात…
वज्रपात से दो मरे : जानकारी के मुताबिक कुचाई के बांगुरडीह गांव में लोग काम कर रहे थे. तभी बारिश के दौरान वज्रपात हुआ. जिससे सुमित्रा गोप, इंद्रजीत गोप व राम चाकी झुलस गये. लोग तीनों को लेकर अस्पताल ले गये. मगर रास्ते में ही सुमित्रा की मौत हो गयी. घायल इंद्रजीत गोप व राम चाकी का इलाज सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है. इधर राजनगर प्रखंड के कटंगा गांव की पिलो सरदार खेत में तरबूज की रखवाली कर रही थी. अचानक बारिश होने से वह बचने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में चली गयी. झोपड़ी पर ही अचानक वज्रपात हो गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर चक्रधरपुर के ओटार गांव में वज्रपात से संगीता लामाय व सीनी कुई घायल हो गयी. संगीता की स्थिति गंभीर है. उसे चाईबासा रेफर किया गया है.
झामुमो नेता के बेटे की मौत : इधर बहरागोड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक तेज आंधी के दौरान बासदा निवासी सुमन कुमार सिंह (25) की एस्बेस्टेस की चपेट में आने से मौत हो गयी. सुमन सह झामुमो नेता परेश मुंडा का पुत्र था.
वज्रपात से जिनकी मौत हुई : खरसावां की सुमित्रा गोप व राजनगर की पिलो सरदार.
जो घायल हुए : इंद्रजीत गोप, राम चाकी, संगीता व सीनी कुई शामिल.
बहरागोड़ा में जिसकी मौत हुई : सुमन कुमार सिंह.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement