सरायकेला : सनरइज इंग्लिश स्कूल के संचालक साधन ज्योतिषी साइबर के बैंक ऑफ इंडिया खाता से साइबर अपराधियों ने गुरुवार को 20 हजार रुपये उड़ा लिये. साधन ज्योतिषी ने बताया कि उनका बैंक ऑफ इंडिया, गौरांगडीह शाखा में खाता है, जिसका एटीएम नंबर का पिन वे भूल गये थे.
Advertisement
एटीएम का नंबर मांग खाते से उड़ाये 20 हजार
सरायकेला : सनरइज इंग्लिश स्कूल के संचालक साधन ज्योतिषी साइबर के बैंक ऑफ इंडिया खाता से साइबर अपराधियों ने गुरुवार को 20 हजार रुपये उड़ा लिये. साधन ज्योतिषी ने बताया कि उनका बैंक ऑफ इंडिया, गौरांगडीह शाखा में खाता है, जिसका एटीएम नंबर का पिन वे भूल गये थे. इस पर उन्होंने नया एटीएम के […]
इस पर उन्होंने नया एटीएम के लिए बैंक में अप्लाई किया था. गुरुवार को साधन ज्योतिषी के मोबाइल पर 7280905691 से फोन आया. सामने वाले ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताते हुए उनसे एटीएम के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही एटीएम का कार्ड नंबर मांगा. एटीएम संख्या बताने के बाद उनके मोबाइल पर आये एक ओटीपी संख्या बताने को कहा. इसके बाद जैसे ही ओटीपी संख्या उन्होंने बताया उनके खाते से बीस हजार रुपये कट गये.
साथ ही कुछ मिनटों के बाद उनके मोबाइल पर पैसा कटने का भी मैसेज आ गया. इस पर उन्होंने तुरंत बैंक को सूचना दी और अपना खाता लॉक कराया. साइबर ठगी के शिकार हुए साधन ने सरायकेला थाने में भी इसकी लिखित सूचना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement