फुआ के घर जा रही थी युवती, मदद के बहाने बनाया हवस का शिकार
Advertisement
सरायकेला में चाईबासा की युवती से दुष्कर्म
फुआ के घर जा रही थी युवती, मदद के बहाने बनाया हवस का शिकार स्टेशन पर नहीं मिली गाड़ी बाइक सवार ने बैठाया, सूने स्थान पर रोक किया दुष्कर्म सरायकेला : चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सरायकेला थानांतर्गत बीरबांस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सरायकेला थाने […]
स्टेशन पर नहीं मिली गाड़ी
बाइक सवार ने बैठाया, सूने स्थान पर रोक किया दुष्कर्म
सरायकेला : चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ सरायकेला थानांतर्गत बीरबांस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सरायकेला थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि युवक उसे गंतव्य तक पहुंचाने के बहाने सूनी जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती 25 अप्रैल को ट्रेन से गम्हरिया के बास्कोनगर स्थित फुआ की लड़की के घर अपने फुआ की दस वर्षीया बेटी के साथ जा रही थी. दोनों शाम लगभग पांच बजे सिंहपोखरिया स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुईं और करीब सात बजे बीरबांस स्टेशन पर उतर गयीं. स्टेशन से कुछ दूर तक वे बास्कोनगर की गाड़ी खोजने के लिये गयीं लेकिन गाड़ी नहीं मिली. तभी एक मोटरसाइकिल सवार आया और मदद का आश्वासन देकर उसने दोनों को अपने साथ बैठा लिया.
करीब पांच किमी तक जाने के बाद एक सुनसान जगह पर बाइक सवार एक मकान के पास रुक गया. एक बंद पड़े पक्के मकान के पास उसने बाइक खड़ी कर दी और कहा कि वे लोग यहीं रहें, वह खाना खाकर आ रहा है. युवती व लड़की ने कहा कि वे लोग पैदल चली जायेंगी. इस पर युवक युवती को खींचकर पास के तालाब की तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के समय भयभीत युवती ने फुफेरी बहन को वहां से भाग जाने को कहा. अगले दिन लड़की थाने में युवती को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement