खूंटपानी. इसी सत्र से शुरू होगी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में पढ़ाई
Advertisement
50 सीटों पर होगा नामांकन, निर्माण अंतिम चरण में
खूंटपानी. इसी सत्र से शुरू होगी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में पढ़ाई खरसावां : खूंटपानी के हॉर्टिकल्चर कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है. यह हॉर्टिकल्चर कॉलेज बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के अधीन संचालित होगा. इसमें सीटों की संख्या भी तय कर ली गयी है. पहले सत्र में कुल 50 सीटों […]
खरसावां : खूंटपानी के हॉर्टिकल्चर कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है. यह हॉर्टिकल्चर कॉलेज बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के अधीन संचालित होगा. इसमें सीटों की संख्या भी तय कर ली गयी है. पहले सत्र में कुल 50 सीटों पर नामांकन होगा. पढ़ाई शुरू करने के लिये बिरसा कृषि विश्व विद्यालय, रांची की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. पिछले दिनों बीएयू की एक टीम ने भी खूंटपानी के निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण किया था. खूंटपानी व खरसावां के सीमा पर कोंतुला गांव के पास स्थित कॉलेज कोल्हान का पहला हॉर्टिकल्चर (उद्यान) कॉलेज है.
2012 में हुआ था कॉलेज का शिलान्यास
खूंटपानी के कोंतला गांव में वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्यान महाविद्यालय का शिलान्यास किया था. यह कोल्हान का पहला उद्यान महाविद्यालय है. कॉलेज का पूरा कैंपस खरसावां अंचल के 51 व खूंटपानी अंचल के 12 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. मालूम हो कि इस कॉलेज के निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात ही इसका सरकारी स्तर पर संचालन शुरू होगा. इससे न सिर्फ कोल्हान बल्कि पूरे राज्य के छात्रों को लाभ पहुंचेगा.
कॉलेज, प्रशासनिक भवन व हॉस्टल का निर्माण अंतिम चरण में
खूंटपानी के हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. करोड़ों रुपये की लागत से यहां तीन मंजिला कॉलेज भवन के साथ-साथ प्रशासनिक भवन, हॉस्टल आदि बनाये जा रहे हैं. सरकार ने भवनों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया है. कॉलेज में जाने वाली सड़कक मिट्टी मुरुम का है. कॉलेज कैंपस की बाउंड्री का कार्य भी अंतिम चरण में है. निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित डिसप्ले बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement