खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने 11.70 करोड़ से पांच योजनाओं को शिलान्यास किया. इन योजनाओं ने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा.
खरसावां.
खरसावां में 11.70 करोड़ से विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. गांवों में स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. खरसावां में जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जायेगा. इससे केंद्र में मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. बेहतर तरीके से मरीजों का उपचार किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सचेत हैं. जनता से किये सभी पूरे हो रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य का विकास हो रहा है. आने वाले समय में खरसावां विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को सुझाव देने की अपील की. इन योजनाओं का हुआ शिलान्यासविधायक दशरथ गागराई ने खरसावां ब्लॉक परिसर में 10.38 करोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व 72 लाख से गोदाम, 22.41 लाख से खरसावां के आगरा परियोजना केंद्र परिसर में टैक्सटाइल मार्ट, बेहरासाई व देहरीडीह में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान काली चरण बानरा, बासंती गागराई, अर्जुन गोप, अनूप सिंहदेव, भवेश मिश्रा, राजेश दलबेहरा, अजय सामड़, भरत सिंह मुंडा, संबित दाश, बासंती गागराई, रानी हेंब्रम, प्रेमेंद्र मिश्रा, कोंदो कुंभकार, अरुण जामुदा, मुन्ना, घनश्याम, संजू हाइबुरु, यशोदा गोप, संगीता रजक, सुनीता गोप, रघुनाथ गोप, कृष्णा प्रधान, सुकरा महतो, सानगी हेंब्रम, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है