14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्र लूटकांड में दो गिरफ्तार

राजनगर. पिस्तौल दिखा लूटे गये लैपटॉप व मोबाइल बरामद, दो बाइक जब्त सरायकेला : छह नवंबर को राजनगर के खैरकोचा प्रज्ञा केंद्र में पिस्तौल की नोक पर लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपी विजय दास व राजकुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त […]

राजनगर. पिस्तौल दिखा लूटे गये लैपटॉप व मोबाइल बरामद, दो बाइक जब्त

सरायकेला : छह नवंबर को राजनगर के खैरकोचा प्रज्ञा केंद्र में पिस्तौल की नोक पर लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपी विजय दास व राजकुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त पल्सर व स्कूटी समेत लूटे गये दो लैपटॉप, दो मोबाइल समेत अन्य सामानों बरामद किये गये हैं. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीअो अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम द्वारा आरआइटी थानांतर्गत बंतानगर से अपराधी विजय दास तथा चाईबासा के टोंटो थानांतर्गत पुरनापानी से राजकुमार दास को गिरफ्तार किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि विजय की निशानदेही पर लूटे गये दो मोबाइल बरामद बरामद कर लिए गये हैं, जबकि राजकुमार दास की निशानदेही पर डेल कंपनी का लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया है. इसके अलावा उनकी निशानदेही पर डांडु गावं के विकास दास के घर में छापेमारी की गयी, जहां से एक बैग तथा रेजिमेंट कंपनी की बैटरी जब्त की गयी. वहीं झींकपानी के अपराधी किशन मुखी के घर से एक बड़ा बैग बरामद किया गया है. पुलिस ने चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत पूर्णिया के अपराधी सुमंत मुखी के घर से एचपी कंपनी का लैपटॉप तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया.
छापेमारी के क्रम में अपराधी विकास दास, किशन मुखी व सुमंत मुखी फरार मिले, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. क्या है मामला : खैरकोचा प्रज्ञा केंद्र में छह नवंबर की शाम करीब आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर मारपीट करते हुए तीन लैपटॉप, दो मोबाइल, एक छोटा पुराना बैग, मॉडम, कार्ड रीडर, बैटरी, रजिस्टर व कैश बॉक्स में रखे पांच हजार रुपये समेत अन्य सामान लूट लिये थे. छापेमारी ये थे शामिल: पुनि वेदानंद झा, पुनि विजय कुमार, पुअनि रणविजय सिंह, पुअनि अंजनी कुमार, सअनि विपिन बिहारी सिंह, सअनि शशिभूषण गोप, सअनि हुवालाल महतो समेत पुलिस जवान शामिल थे.
मामले में लाइन हाजिर हो चुके हैं थाना प्रभारी
प्रज्ञा केंद्र लूट मामले में राजनगर के तत्कालीन थाना प्रभारी विजय प्रकाश लाइन हाजिर हो चुके हैं. थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने लूटकांड मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस पर आरोपी के परिजनों ने एसपी से थाना प्रभारी की शिकायत की थी. परिजनों के शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने का निर्देश दिया था.
पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.
अविनाश कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें