बड़बिल : जोड़ा पुलिस ने अवैध मैगनीज अयस्क लदे ट्रक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक मालिक का पुत्र पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर निवासी सजल घोष (30), ड्राइवर गणेश महतो (44) एवं जोड़ा स्थित बनाइकेला निवासी धुतिबंधु पात्रो (33) शामिल है. जानकारी अनुसार गुुप्त सूचना पर गुरुवार तड़के करीब चार बजे जोड़ा थाना प्रभारी प्रभात कुमार परिडा और बिलाइपदा चौकी प्रभारी प्रशांत सामल की टीम बिरकेला के रास्ते छापेमारी के लिए जा ही रही थी, तभी गोविंदपुर चौक निकट आगे से ट्रक (डब्ल्यूबी 33बी 3487) को आते देखा. जब ट्रक रोक कर जांच की गयी गयी,
करीब 5 टन अवैध मैगनीज अयस्क लदा हुआ पाया. पुलिस के अनुसार बादल सजल से व्हाट्सएप पर अयस्क की तस्वीर भेजा था और और अयस्क की डील की थी. दूसरी तरफ पुलिस ने तीनों के बयान के आधार पर गुरुवार रात करीब तीन ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस के अनुसार मामले में कई और नाम है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी. जब्त ट्रक में अनुमानित तीस हजार रुपये का अयस्क लदा हुआ था और अयस्क पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित आसनसोल के प्लांट को भेजा जा रहा था.