सरायकेला : सरायकेला के कुदरसाही स्थित जेवियर स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. प्राचार्या उमा सिंह ने बताया कि भगवान सूर्य प्रकृति के पोषक हैं. मौके पर विद्यालय के सचिव रमन झा, प्रदीप सिंह के अलावा सपना शर्मा, सरिता प्रमाणिक,अंकिता घोष, पवन आचार्य आदि उपस्थित थे.
Advertisement
जेवियर स्कूल के बच्चों ने बतायी छठ की महत्ता
सरायकेला : सरायकेला के कुदरसाही स्थित जेवियर स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. प्राचार्या उमा सिंह ने बताया कि भगवान सूर्य प्रकृति के पोषक हैं. मौके पर विद्यालय के सचिव रमन झा, प्रदीप सिंह के अलावा सपना शर्मा, सरिता प्रमाणिक,अंकिता घोष, पवन आचार्य आदि उपस्थित थे. […]
गुवा में खूब बिके सूप, पूजन सामग्रियों की हुई खरीददारी
सीनी में खीर-रोटी से व्रतियों ने पूरा किया खरना
चक्रधरपुर में छठ पूजा पंडाल का उदघाटन, दर्शन को खुले पट
गोइलकेरा में सीआरपीएफ जवानों ने की छठ घाट की सफाई
चक्रधरपुर में नि:शुल्क ईख वितरण करेंगी गिरीराज सेना व कुली यूनियन\
सभी घाट में पदाधिकारी व पुलिस बल रहेंगे तैनात : डीएसपी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने कहा कि सभी घाटों में पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे. कुछ पुलिस बल सादे लिबास में तैनात रहेंगे. चौक-चौराहा व नदी घाट तक आने वाले मार्गों में भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. चारों घाट में 50 से अधिक सुरक्षा जवान व आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. भीड़ भाड़ वाले स्थान व नदी परिसर में आतिशबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
सुविधा से पूर्णत: लैस रहेगा करणी घाट
घाट पर लग रहे 15 पोल व दस टावर, शामियाना व 10 चेंजिंग रूम भी रहेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement