9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम रक्षा समिति की बैठक में गांव की समस्याओं पर विचार

चाईबासा : केलेंडे में गांव की ग्राम रक्षा समिति ने बैठक कर गांव के विकास एवं अन्य समस्याओं पर विचार किया. ग्रामीण मुंडा तुलसीराम सवैयां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 वें वित्त आयोग से हो रहे विकास कार्यों की जानकारी, मुखिया निधि से हो रहे कार्यों की समीक्षा, शौचालय निर्माण में […]

चाईबासा : केलेंडे में गांव की ग्राम रक्षा समिति ने बैठक कर गांव के विकास एवं अन्य समस्याओं पर विचार किया. ग्रामीण मुंडा तुलसीराम सवैयां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 वें वित्त आयोग से हो रहे विकास कार्यों की जानकारी, मुखिया निधि से हो रहे कार्यों की समीक्षा, शौचालय निर्माण में जल सहिया के कार्यों की जानकारी एवं हो रही गड़बड़ी, पीसीसी पथ एवं कई जगह गार्डवाल की आवश्यकता पर चर्चा करना था. बैठक में राशन एवं वृद्धा पेंशन में हो रही परेशानियों से भी मुखिया सरिता आल्डा को अवगत कराया गया.

मुखिया ने ग्रामीणों को कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम रक्षा समिति के सचिव सुरेश सवैयां ने आज की बैठक में जिन योजनाओं की पर चर्चा हुई, उनका पारदर्शी ढंग से कार्यान्वयन कराने का आग्रह किया, ताकि कांग्रेस को आंदोलन के लिए विवश न होना पड़े. बैठक में मुख्य रूप ग्राम रक्षा समिति के उपाध्यक्ष जमदार सवैयां, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण बानरा, डाकुवा लंकेश्वर केशरी, बनमाली सवैयां, सिदियु सवैयां, सुरेश कुम्हार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें