झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने की पूजा अर्चना, कहा
Advertisement
संस्कृति, सभ्यता व परंपरा की पहचान है पदमपुर काली मंदिर
झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने की पूजा अर्चना, कहा खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार की शाम खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर (तेलीसाही) काली मंदिर पहुंचे. यहां माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. मंदिर परिसर स्थित मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]
खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार की शाम खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर (तेलीसाही) काली मंदिर पहुंचे. यहां माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. मंदिर परिसर स्थित मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मंदिर हमारी सभ्यता, संस्कृति व परंपरा की पहचान है. मंदिर के प्रति पूरे कोल्हान के लोगों का अस्था है.
यह मंदिर व मेला दिन प्रतिदिन भव्यता की ओर बढ़ रहा है. साल दर साल यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मुंडा ने कहा आपसी सहभागिता से मेला का भी विकास हो रहा है.
मौके पर पूर्व विधायक मंगल सोय, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूजा समिति के अध्यक्ष सुब्रत सिंहदेव, अनिरुद्ध सिंह, अक्षय मंडल, अनंत बेहरा, रघुनाथ सिंह, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
मुंडा मेला का भ्रमण किया: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने पदमपुर काली मेला का भी भ्रमण किया. उन्होंने कांसा के बर्तन बनाने वालों से मिल कर जानकारी ली. मेला के पश्चात खरसावां के बाजारसाही स्थित काली मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. यहां स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement