खरसावां : डीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने मंगलवार को खरसावां प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, 20सूत्री समिति के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे. प्रखंड के सभी पीएम आवास को हर हाल में 30 अक्तूबर तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. खरसावां प्रखंड में 1064 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य है.
अबतक 24 ही आवास का निर्माण पूरा हुआ है. प्लींथ लेवल तक 944 व लिंटन लेवल तक 316 मकानों का कार्य हुआ है. 14 से 20 नवंबर तक आवासों को पूर्ण कर सभी लाभुकों को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है. पीएम आवास योजना का कार्य पूरा कराने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रथम तीन मुखिया, जन सेवक व स्वंयसेवकों को पुरस्कृत किया जायेगा.