छह जुलाई को शांकोडीह रथ मेले में दो लोगों की हुई थी हत्या
Advertisement
कुचाई में दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड रावण गिरफ्तार
छह जुलाई को शांकोडीह रथ मेले में दो लोगों की हुई थी हत्या पूर्व में एक आरोपी को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार सरायकेला : कुचाई के शांकोडीह रथ मेला के अंतिम दिन (छह जुलाई की रात) स्टूडियो कर्मचारी व झूला संचालक की हत्या के मास्टरमाइंड सुधीर केराई उर्फ रावण को पुलिस ने शनिवार रात […]
पूर्व में एक आरोपी को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
सरायकेला : कुचाई के शांकोडीह रथ मेला के अंतिम दिन (छह जुलाई की रात) स्टूडियो कर्मचारी व झूला संचालक की हत्या के मास्टरमाइंड सुधीर केराई उर्फ रावण को पुलिस ने शनिवार रात कुचाई के चिरूडीह चौक से गिरफ्तार कर लिया. सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बहुरा रथयात्रा में कुचाई के शांकोडीह में मेले का आयोजन किया गया था. मेले के अंतिम दिन सुधीर केराई उर्फ रावण सहित अन्य पांच आरोपी लूटपाट करते हुए स्टूडियो कर्मचारी रोहित हांसदा व झूला संचालक भरत साव का अपहरण कर लिया था.
बाद में अपहर्ताओं ने दोनों की हत्या कर उनके शवों को रेगाडीह जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने घटना के तीसरे दिन ही मामले का खुलासा करते हुए साहेब सामड को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी. पुलिस ने इसमें सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी सुधीर केराई उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सुधीर केराई (रावण) खरसावां थाना क्षेत्र के तेलाईडीह हेस्साडीह का रहने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार भी उपस्थित थे.
हत्याकांड के तीन आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर : शंकोडीह मेला से अपहृत दो लोगों की हत्याकांड के तीन आरोपियों ने सरायकेला न्यायलय में सरेंडर कर दिया है. इनमें से समीर को पुलिस रिमांड पर ले कर पूछताछ करेगी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी यशवंत उग्रसांडी ने 31 जुलाई को न्यायालय में सरेंडर किया था, जबकि शशि जामुदा ने आठ अगस्त व समीर सामड ने 16 अगस्त को न्यायलय में सरेंडर किया है. पुलिस ने समीर को रिमांड पर लेने के लिए पहल की है.
मामले के तीन आरोपी कर चुके हैं न्यायालय में आत्मसमर्पण
चंद पैसों के लिए कर देता है हत्या
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रावण चंद पैसों के लिए किसी की भी जान ले लेता था. उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले तीन बार दोहरे हत्याकांडों को अंजाम दे चुका है. यह बहुत कम पैसों के लिए किसी की जान भी ले लेता है. शंकोडीह मेला में काफी कम पैसों के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया.
तीन दोहरे हत्याकांडों का आरोपी है रावण
एसपी ने बताया कि रावण तीन दोहरे हत्याकांडों का आरोपी है. इससे पूर्व वर्ष 2008 में गांव के ही आदेश बोदरा एवं लक्ष्मण सोय की हत्या करने के मामले में वह जेल भी जा चुका है. 2008 में ही कुचाई बैंक ऑफ इंडिया की गालुडीह शाखा में हुई लूट में भी वह शामिल था, जबकि मई 2017 में गुमदाडीह में रसिका बानरा एवं उसके बेटे बागराई बानरा की हत्या भी वह कर चुका है. इस वर्ष जुलाई में शंकोडीह मेला में दो युवकों की हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
छापामार दल में शामिल पुलिसकर्मी
एसडीपीओ अविनाश कुमार, कुचाई थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर, खरसावां थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी प्रेमचंद आर्या, पुअनि राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement