सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से सोमवार को प्रखंड के कोपे गांव में कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सीताराम तियु ने कहा कि सभी मनुष्य अपने जीवनकाल में वृक्ष अवश्य लगायें, ताकि हम आने वाली पीढ़ी को हरा-भरा प्रकृति दे सके.
उन्होंने वनों की रक्षा करने व अंधाधुंध हो रही वृक्ष कटाई पर रोक लगाने की बात कही. पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगदीश गोडसरा,एनवाइके के पारस कुमार होता, साधनसेवी बनता राम गोडसरा,सुनीता, सुवेंदू कवि अन्य उपस्थित थे.