24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : सीओ ने 10 ट्रैक्टरों को रोका, चालक जबरन आठ गाड़ी ले भागने में कामयाब, दर्ज किया केस

सीओ की कार्रवाई के दौरान ग्रामीण और ट्रैक्टर चालक के द्वारा शोर-शराबा, हो-हल्ला और सीओ के गार्ड के साथ बदसलूकी करने के मामले को लेकर मिर्जाचौकी थाने में केस दर्ज कराने की बात कही गयी है. दो ट्रैक्टर को मिर्जाचौकी पुलिस के सहयोग से मिर्जाचौकी स्थित चार नंबर यार्ड में रखा गया है.

साहिबगंज : मिर्जाचौकी कीर्तनियां चौक के पास बुधवार सुबह सीओ पंकज कुमार भगत ने अवैध माइंस लोड 10 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बिना चालान के माल की ढुलाई कर रहे थे. इस दौरान सीओ ने पकड़े गये ट्रैक्टर को मिर्जाचौकी चार नंबर स्थित यार्ड में गार्ड के सहयोग से लाया. ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों की भीड़ जुट गयी. ट्रैक्टर पर बैठे गार्ड को भी चालक ने ट्रैक्टर को चालू कर बिहार के कीर्तनियां गांव की ओर ले जाने लगा. सीओ ने वीडियो बनाने पर गार्ड को उतार कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. सीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्जाचौकी, नीमगाछी, कीर्तनिया सड़क पर अवैध रूप से ट्रैक्टरों का परिचालन किया जा रहा है. सूचना पर छापेमारी कर लगभग 10 ट्रैक्टरों को बिना माइनिंग चालान का अवैध रूप से परिचालन करते पकड़ा. सूचना मिर्जाचौकी थाने को दी. पर पुलिस के आते-आते ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों ने मूवमेंट बनाकर जबरन आठ ट्रैक्टर को भगा ले गये. गार्ड के सहयोग से दो ट्रैक्टर को पड़कर मिर्जाचौकी चार नंबर स्थित यार्ड में लगा दिया गया है.


क्या कहा सीओ ने

सीओ ने कहा की इसमें जो भी व्यक्ति ट्रैक्टर को भगाने का कार्य किया है. वैसे लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र में जहां भी अवैध रूप से डिपो का संचालन किया जा रहा है, उस डिपो को जल्द बंद करवाने का निर्देश दिया है. क्रशर मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि डिपो में अनलोड करने के लिए एक भी हाइवा को लोडिंग नहीं देंगे. यदि लोडिंग देते हैं और पकड़े जाते तो कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के द्वारा दौरान पकड़े गये ट्रैक्टर को गार्ड के सहयोग से साहिबगंज के मिर्जाचौकी चार नंबर स्थित यार्ड में लाया जा रहा था. तभी ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों ने भीड़ जुटा कर प्रशासन को डराने का प्रयास किया. गार्ड से जबरन ट्रैक्टराें को भगा दिया. ट्रैक्टर भगाने का वीडियो रिकॉर्ड किया गया. भागने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

मिर्जाचौकी थाने में केस दर्ज

सीओ की कार्रवाई के दौरान ग्रामीण और ट्रैक्टर चालक के द्वारा शोर-शराबा, हो-हल्ला और सीओ के गार्ड के साथ बदसलूकी करने के मामले को लेकर मिर्जाचौकी थाने में केस दर्ज कराने की बात कही गयी है. दो ट्रैक्टर को मिर्जाचौकी पुलिस के सहयोग से मिर्जाचौकी स्थित चार नंबर यार्ड में रखा गया है.

Also Read: साहिबगंज : अवैध खनन मामले में छह दिनों में दूसरी बार पहुंची सीबीआइ टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें