27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साहिबगंज : तीन विस सीट पर 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, किसी को मिला टाई तो किसी को मिला गैस चूल्हा

– जिले के 733814 वोटर करेंगे 20 दिसंबर को मतदान – राजमहल विस में 23, बरहेट व बोरियो विस में 12-12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में साहिबगंज : जिले के तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो, बरहेट विस में नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. जिसमे राजमहल विस से दो प्रत्याशी टीएमसी […]

– जिले के 733814 वोटर करेंगे 20 दिसंबर को मतदान

– राजमहल विस में 23, बरहेट व बोरियो विस में 12-12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

साहिबगंज : जिले के तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो, बरहेट विस में नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. जिसमे राजमहल विस से दो प्रत्याशी टीएमसी से स्वाधीन घोष ओर सीपीआई से अशफाक अहमद ने नाम वापस लिया. वहीं, बोरियो विस से निर्दलीय प्रत्याशी ललिता सोरेन ने नाम वापसी लिया. जबकि, तीनों विस से बचे हुए शेष 47 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया.

निबंधित गैर मान्यता प्राप्त पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा पसंद किये गये तीन चुनाव चिन्ह में से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. चुनाव चिन्ह आवंटित संबंधित क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में किया गया.

जिले के 733814 वोटर करेंगे 20 दिसंबर को मतदान

जिले के तीन विस क्षेत्र के 7 लाख 33 हजार 814 वोटर अपने क्षेत्र का विधायक चुनेंगे. जिसमें राजमहल विस में पुरुष वोटर 156295, महिला वोटर 138165, अन्य वोटर पांच, कुल 2,94,465 वोटर 23 प्रत्याशी में से किसी एक को अपना विधायक चुनेंगे. बोरियो विस में पुरुष वोटर 1,26,129, महिला वोटर 1,20,502, अन्य तीन, कुल 2,46,634 वोटर 12 प्रत्याशी में से एक को अपना विधायक चुनेंगे. वहीं, बरहेट विस में पुरुष वोटर 97,531, महिला 95,183, अन्य एक, कुल 192715 वोटर 12 प्रत्याशियों में से एक को अपना विधायक चुनेंगे.

किसी को मिला गैस चूल्हा तो किसी को अंगूर

राजमहल विस में सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें किसी को अंगूर तो किसी को डोली छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. शुक्रवार की शाम नाम वापसी के बाद जिले के तीनो विस के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया.

बोरियो विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्‍याशी, 246634 वोटर, गोरेस्टि सोरेन अकेली महिला प्रत्याशी

1. ताला मरांडी – आजसू पार्टी – केला

2. बाबूराम मुर्मू – जेवीएम – कंघा

3. विपिन किस्कू – ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस – पुष्प और तृण

4. लखन पहाड़िया – बहुजन समाज पार्टी – हाथी

5. लोबिन हेम्ब्रम – झारखंड मुक्ति मोर्चा- तीर कमान

6. सूर्य नारायण हांसदा- बीजेपी- कमल फूल

7. सोनाराम मड़ैया – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- बाल और हंसिया

8. गोरेस्टी-सोरेन- राष्‍ट्रीय महिला पार्टी- मोतियों का हार

9. मनोज टुडू- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया

10. लुकस हांसदा – जनता दल यूनाइटेड- ट्रैक्टर चलाता किसान

11. ताला हांसदा- निर्दलीय- हेलीकॉप्टर

12. पौलुस मुर्मू- निर्दलीय- फुटबॉल

बरहेट विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्‍याशी, 1,92,715 वोटर, तीन महिला प्रत्याशी मैदान में

1. गमलियल हेम्ब्रम- आजसू- केला

2. बैद्यनाथ पहाड़िया- बहुजन समाज पार्टी- हाथी

3. शीला टुडू- आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस- पुष्प और तृण

4. सिमोन मलतो- भारतीय जनता पार्टी- कमल फूल

5. हेमंत सोरेन- जेएमएम – तीर कमान

6. होपना टुडू- जेवीएम- कंघा

7. कुणालकांत टुडू- शिवशेना- बांसुरी

8. चंदू सोरेन- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया- स्कूल का बस्ता

9. सैमुएल कुमार मड़ैया – लोक जनशक्ति पार्टी- बंगला

10. डॉ वर्नाड हेम्ब्रम- निर्दलीय- एयरकंडिशनर

11. मेरी निशा हांसदा- निर्दलीय- चाबी

12. लीला हांसदा- निर्दलीय- गले की टाई

राजमहल विधानसभा चुनाव पर कुल 23 प्रत्याशी, 2,94,465 वोटर, एक महिला प्रत्याशी मैदान में

1. अनंत कुमार ओझा- भाजपा – कमल का फूल

2. मो. ताजउद्दीन राजा- आजसू – केला

3. केताबुद्दीन शेख. – झामुमो – तीर धनुष

4. राजकुमार यादव- झाविमो (प्र) – कंघी

5. प्रदीप कुमार सिंह- बसपा – हांथी

6. संजय पांडें- शिवसेना – बांसुरी

7. रामेश्वर मंडल- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) – स्‍कूल का बस्ता

8. भगवान यादव – आरपीआई (अठावले) – कम्प्यूटर

9. नंदलाल साह – (बीआरपी) – ट्रेक्टर चलाता किसान

10. नसीमा खानाम – एआईएमआईएम – पतंग

11. शिवप्रसाद ठाकुर – सनातन संस्कृति – अंगुर

12. संजय कुमार मंडल – लोजपा – बंगला

13. मो नवाब शेख – निर्दलीय – ऑटो रिक्शा

14. नित्यानंद गुप्ता – निर्दलीय – गैस चूल्हा

15. विनोद यादव – निर्दलीय – डोली

16. राजकिशोर यादव – निर्दलीय – अलमीरा

17. अजय दास – निर्दलीय – अनानास

18. रामसागर सिंह – निर्दलीय – फूल गोभी

19. सद्दाम हुसैन – निर्दलीय – नागरिक

20. गोपालचंद्र मंडल – निर्दलीय – सिलाई मशीन

21. रविंद्र प्रसाद साहा – निर्दलीय – हेलीकॉप्टर

22. प्राणजीत कुमार – निर्दलीय – गैस सिलिंडर

23. राजेश मंडल – निर्दलीय – बल्लेबाज

राजमहल में 177 दिव्यांग व 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटर करेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान

राजमहल विस में 177 दिव्यांग व 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटरों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जायेगा. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन ने कही. गुरुवार शाम समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता में डीसी ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो, बरहेट विस में सभी उम्मीदवारों को सिम्बल वितरण कर दिया गया है.

डीसी श्री रंजन ने बताया कि महिला पोलिंग पार्टी का द्वितीय प्रशिक्षण भी हो गया है. ईभीएम का पहला रेण्डमाइजेशन कम्प्लीट हो गया है. स्वीप के कार्यक्रम प्रत्येक दिन सभी प्रखण्डों में चल रहे हैं. वोट ओलिंपिक मशाल कार्यक्रम के तहत कई तरह के खेल हो रहे हैं. जिसका समापन 11 दिसम्बर को है. अभी तक 340 आर्म्स जमा हुए हैं. वहीं, अन्य जानकारियां दी.

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, वही बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है.

राजमहल विधानसभा में लगेगा दो बैलेट यूनिट

राजमहल विस में कुल 23 प्रत्याशी है. जिसके लिए दो बैलेट यूनिट लगेगा. राजमहल विस की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ईवीएम का द्वितीय चरण का रेण्डमाइजेशन होगा. निर्वाची पदाधिकारी बोरियो पंकज साव व निर्वाची पदाधिकारी बरहेट अनुज कुमार प्रसाद ने अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी दी. मौके पर डीडीसी मनोहर मरांडी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें