22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर में बदल जायेगा स्टेशन का लुक, बढ़ेंगी सुविधाएं

साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के कार्य में आयी तेजी

साहिबगंज. साहिबगंज रेलवे स्टेशन को मालदा रेल मंडल अंतर्गत अमृत भारत योजना के तहत लगभग 27 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है. कार्य की शुरुआत दो वर्ष पूर्व हुई थी. सितंबर में इसका उद्घाटन प्रस्तावित है. निर्माण के बाद स्टेशन को आकर्षक बनाने के लिए आधुनिक सजावट व विद्युतीय व्यवस्थाएं की गयी हैं, जिनमें कई हाई-क्वालिटी लाइटें शामिल हैं. शाम के समय स्टेशन का दृश्य मनमोहक लगता है और यह सेल्फी प्वाइंट के रूप में लोकप्रिय हो गया है. पूर्व में लोग हेरिटेज वाष्प इंजन के पास फोटो लेते थे, लेकिन अब पूरा स्टेशन भव्य रूप ले चुका है. हाल ही में हावड़ा जोन के चीफ इंजीनियर, डीआरएम और अन्य तकनीकी अधिकारियों ने निरीक्षण किया. डीआरएम ने बताया कि दूसरे फेज में प्लेटफॉर्म अपग्रेड, पैदल पुल, लिफ्ट, एस्केलेटर, पार्किंग शेड और एटीएम बूथ की व्यवस्था होगी. फेज वन में बने रेस्टोरेंट का उद्घाटन भी जल्द होगा. सहायक अभियंता वेद व्यास शरण के अनुसार उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. साथ ही, मालदा रेल मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. साहिबगंज स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और रेलवे क्वार्टर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जल-जमाव रोकने और कचरा न फैलाने के लिए कर्मचारियों की टीम सक्रिय है. स्टेशन पर बड़े बोर्ड लगाये गये हैं. इसमें कचरा फैलाने या थूकने को दंडनीय अपराध बताया गया है. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक के अनुसार अभियान की सफलता के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel