फ़रक्का. थाना क्षेत्र के अहीर स्थित 12वीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को दो वाहन हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त मार्ग पर एक ट्रक गुजर रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया और वह असंतुलित हो गई. इसी दौरान विपरीत दिशा से एक चार पहिया वाहन आ रहा था. ट्रक का टायर ब्लास्ट होते देख चार पहिया वाहन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दिया. अचानक ब्रेक लगाने के कारण चार पहिया वाहन ट्रक से पहले ही पलट गया, जिससे एक बड़ी टक्कर होने से टल गई. घटना में चार पहिया वाहन में सवार लोगों को केवल हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. दोनों वाहनों के चालक इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है