34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के लोगों पर चढ़ने लगा रंगोत्सव की खुमार

शहर के चौक बाजार, पटेल चौक व स्टेशन रोड पर जमकर हुई फैंसी पिचकारी की खरीदारी

साहिबगंज. फाल्गुन महीने में प्रकृति ही नहीं, हर किसी पर रंगों की खुमार चढ़ गयी है. बुधवार को चौक बाजार, बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक रोड व शहर के कई चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगे अबीर व पिचकारी की जमकर बिक्री हुई. होली पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में अबीर गुलाल, पिचकारी रंगों की दुकानें सज गयी है. वहीं बच्चे रंग गुलाल व पिचकारी की खरीदारी होली के एक दिन पहले कर रहे हैं. पिचकारी विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि बच्चे इस बार फैंसी पिचकारी व बंदूक वाली पिचकारी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बाजारों में चाइनीज पिचकारी, बंदूक पिचकारी, पाइप पिचकारी, फैंसी पिचकारी सहित टोपी व सभी साजो-सामान उपलब्ध है. पुलिस ने हुड़दंगियों से निबटने के लिए कसी कमर : होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. भारी संख्या मैं पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी तैनात किये जा रहे हैं. जबरदस्ती रंग डालने, अभद्र गीत, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. होलिका दहन में ग्रामीणों द्वारा अपने गांवों की सीमा पार कर दूसरे गांव में लकड़ी फेंके जाने, जबरन व बलपूर्वक दूसरे की लकड़ियों, कुर्सी, बांस छप्पर अगजा में डालने को पुलिस रोकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें