11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा से चुराया गया मोबाइल महाराजपुर से बरामद, दो गिरफ्तार

तीन मार्च को हुआ चोरी का खुलासा

साहिबगंज. चोरी की मोबाइल की तलाश में गुरुवार सुबह नवादा के एसआइ रविकांत कुमार महाराजपुर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया. दो युवक अमन कुमार व आनंद कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामला सिर्फ मोबाइल चोरी का नहीं. साइबर अपराध से जुड़ा है. इसको लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. मोबाइल से महाराजपुर के युवक ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पचगढ़ निवासी युवक को भी शिकार बना लिया. झूठ बोलकर उसे भी तकरीबन 39000 उसके अकाउंट से लिया. उन्हें भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. इधर, गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों युवकों को नवादा पुलिस अपने साथ लेकर नवादा चली गयी. नवादा में चोरी हुआ मोबाइल नवादा जिले के पटेल नगर निवासी अलखदेव प्रसाद की मोबाइल 18 फरवरी 2025 को चोरी हो गई. मोबाइल चोरी हुई लेकिन मोबाइल में यूपीआई काम कर रहा था. यूपीआई काम करने की बात का पता जब चोर को लगा तो उसने उसके पैसे इस्तेमाल करने शुरू किए. कई जगह में पैसे इस्तेमाल किया. तकरीबन 6 दिनों के बाद मोबाइल चुराने वाला युवक अमन कुमार साहिबगंज पहुंचा. अमन की मुलाकात टेंपू चालक रवि पासवान से हुई उसने रवि को कहा कि उसे अपने परिजन के इलाज के लिए पैसे की सख्त जरूरत है. वह अपना पैसा यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर देगा बदले में उसे नकद की आवश्यकता है. रवि ने अमन की मदद करने के दृष्टिकोण से अपने मित्र सुमित कुमार को फोन लगाया. बताया कि मेरे एक परिचित लड़के को इलाज में पैसे की जरूरत है. वह तुम्हें बैंक में ट्रांसफर कर देगा तुम उसे बैंक से निकाल कर पैसे दे दो. उसकी मरीज की जान बचा दो. जान बचाने की वास्ता सुनकर सुमित फौरन चैती दुर्गा के निकट पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पहुंचा. रवि और अमन भी वहां पहुंचे. अमन ने सुमित को अकाउंट में तकरीबन 39000 ट्रांसफर किया. फिर सुमित ने एटीएम से पैसे निकालकर अमन को दे दिया. अमन वहां से इलाज करवाने की बात कह कर चला गया. सुमित कुमार जब अमन को पैसे दिए उसके एक सप्ताह के बाद उसका अकाउंट अचानक होल्ड हो गया. जब वह पैसे निकासी करने गया तो पता चला कि उसके अकाउंट पर लॉक लगा दी गई है. बैंक से संपर्क करने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें आवेदन देना होगा. इसके बाद ही अकाउंट से होल्ड हटेगा. आवेदन देने के पश्चात यह बात सामने आई कि उसके अकाउंट में नवादा के अलखदेव प्रसाद के मोबाइल से यूपीआई के रूप में पैसा ट्रांसफर किए गए. इसके बाद सुमित ने फौरन स्थानीय थाना संपर्क किया. फिर नवादा बाद थाना संपर्क किया और सारे मामले की जानकारी दी. सूचना पता है पुलिस लोकेशन के आधार पर साहिबगंज पहुंची. तालझाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर के अमन कुमार व आनंद कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन मोबाइल भी जमा किए. उन्होंने साइबर व चोरी की घटना मे अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. जिसे फर्द बयान के बाद नवादा पुलिस अपने साथ ले गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel