बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा स्टेशन में आरपीएफ ने गुप्त सूचना पर तीन नाबालिग बच्चों के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी अभियान चलाया. प्लेटफाॅर्म संख्या दो के फुटओवर ब्रिज के पास एक वयस्क व्यक्ति के साथ संदेहास्पद स्थिति में तीन नाबालिगों को देखा गया. पूछताछ करने पर बताया कि उन्हें बरहरवा से पुणे जंक्शन ले जाया जा रहा है. इसके साथ ही नाबालिगों को ले जा रहे युवक अजीत रविदास को भी हिरासत में ले लिया गया. अजीत रविदास ने बताया कि इन बच्चों को पुणे में कंपनी में मजदूरी करने के लिए भेजना था. ये सभी बरहरवा रेलवे स्टेशन से वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से पुणे भेजना था. उसने यह भी बताया कि इस काम के लिए कंपनी से उसे 10 हजार रुपये प्रतिमाह कमीशन मिलता है. तीनों नाबालिग बच्चों को बाल संरक्षण मंथन संस्था साहिबगंज के प्रतिनिधि अपराध मंडल को सौंप दिया गया. बरहरवा जीआरपी थाना में आरपीएफ के एएसआइ अजय कुमार हांसदा के लिखित शिकायत पर मानव तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अजीत रविदास को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस दौरान छापेमारी टीम में एएसआई अजय कुमार हांसदा, हेड कांस्टेबल नीलकमल बरूई, कांस्टेबल अनिल कुमार साह के अलावे बाल संरक्षण मंथन संस्था के प्रतिनिधि आराधना मंडल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है