राजमहल. शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित मटियाल में शुक्रवार को बैशाख में एक महीना तक चलने वाले हरि नाम संकीर्तन का समापन हो गया, जिसमें मोहल्लेवासियों ने ढोल व करताल के साथ झूमते हुए मोहल्ले में घर-घर घूमे. वहीं हरि नाम मंदिर के पुरोहित रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि बंगाली समुदाय के अनुसार बंगाल के वैशाख महीना को पवित्र महीना माना जाता है. मटियाल के मोहल्ले वासी वैशाख महीने की शाम को मंदिर पहुंचकर हरि का नाम लेते हुए मोहल्ले के घर-घर जाकर हरि नाम करते हैं. मोहल्ला घूमने के बाद हरि नाम लेते हुए गंगा में स्नान किया जाता है. दूसरे दिन हरि नाम मंदिर में हरि बाबा के नाम से ध्वजा पूजन किया जाता है. मौके पर सुबोध यादव, कन्हाई घोष, मोनू झा, संतोष मिश्रा, सुशांत चौधरी, राजदीप यादव, अजय घोष, जंग बहादुर यादव, रामू हजारी, विकास राय, डिस्को चौधरी, वेदमिशाल मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है