29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी लव मंडल को पुलिस ने रिमांड पर लिया

संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी लव मंडल को पुलिस ने रिमांड पर लिया

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड कारोबारी संजीव कुमार साहा उर्फ गुड्डू साहा की हत्या का मुख्य आरोपी लव मंडल को नगर थाना पुलिस ने शनिवार को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की माने तो पुलिस लव मंडल से हत्या के संबंध में लोगों की संलिप्तता के मामले में जानकारी हासिल करने में जुटी है. इस हत्याकांड में कितने लोग जुड़े है. कितने लोगों ने इस षड्यंत्र में अपनी भागीदारी निभाया. हथियार कहा से लाया गया था. किसने मुहैया कराया था. जैसे कई अहम बातों के उत्तर के लिए पुलिस लव से पूछताछ करेगी. इस मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिनों के डिमांड पर लव मंडल को लाया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद उसे वापस न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि 4 मई की शाम कॉलेज रोड में अपने दुकान पर बैठे कारोबारी संजीव कुमार साहा की गोली मार कर हत्या दो नकाबपोश लोगों ने कर दी थी. इसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. 24 घंटे के अंदर हत्या से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद घटना का मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel