तीनपहाड़. रांची में तैनात सीआइएसएफ जवान संजीत कुमार सिंह का बीते दिनों रांची में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उसके बाद उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के.धूलियार गांव लाया गया. पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. वहीं ग्रामीणों ने एक झलक पाने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. पूरा गांव गमगीन हो गया. संजीत का शव घर पहुंचने के बाद सीआइएसएफ जवान द्वारा सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए राजमहल श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. मालूम हो कि संजीत कुमार सिंह बीते शुक्रवार को रांची में ड्यूटी से अपने क्वार्टर लौट रहे थे. उसी दौरान एक ट्रेलर से टकराने के कारण सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. संजीत कुमार सिंह के निधन से उनके पत्नी, भाई निर्भय सिंह, मंटू सिंह एवं पूरे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है