22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशवाहा टोला में गैस सिलिंडर में लगी आग

दमकल कर्मियों ने बुझाया

बरहरवा . थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला में शनिवार को एक मकान में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी. कुशवाहा टोला के अजय महतो ने शनिवार की सुबह करीब 9 बजे नया गैस सिलिंडर फीट किया और उनकी पत्नी ने चूल्हा जलाया, तो अचानक सिलिंडर दहक उठा और आग की तेज लपटें निकलने लगी. उन लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग नहीं बुझी. आग बुझाने की कोशिश में उनकी पत्नी का हाथ झुलस गया. हल्ला मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुये और उन्होंने सूती बोरे, बालू, पानी आदि माध्यमों से आग पर काबू पाना चाहा, पर आग नहीं बुझी. जिसके बाद कुछ लोगों ने आरबी पैलेस से हाइड्रोजन गैस लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच ग्रामीणों ने बरहरवा थाना व अग्निशमन विभाग को सूचित किया. जिस पर तुरंत बरहरवा थाना के एसआइ रफीक अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को उक्त मकान से दूरी बनाने की अपील करने लगे. इस दौरान घर में रखे इनवर्टर, बैटरी, लकड़ी, सहित कई घरेलू सामान जलकर राख हो गये. करीब 2 घंटे बाद अग्निशमन विभाग दमकल लेकर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel