पाकुड़. पाकुड़ में जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों पर गुरुवार को करम डाली के विसर्जन के साथ सात दिवसीय करमा पर्व का समापन किया गया. छोटी अली गंज के मेलर समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राय के अनुसार, इस पर्व में बहनों द्वारा भाइयों की लंबी उम्र की कामना की जाती है. बहनों ने करम डाल की पूजा कर भाइयों की रक्षा और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया. करमा पर्व पारंपरिक रूप से भाई-बहन के प्रेम और प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक है, जिसे इस अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

