10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य में तेजी

मार्च 2027 तक पूरा हो जायेगा सपना

साहिबगंज. साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. यह पुल साहिबगंज वासियों के लिए वर्षों पुराना सपना है, जो अब साकार होने के काफी निकट है. मुख्य गंगा में बनने वाले छह किलोमीटर पुल के लिए पिलर के ऊपर गार्डर सेगमेंट रखने सहित अन्य कार्य चल रहा है. गंगा पुल निर्माण कार्य कर रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने साहिबगंज के अम्बाडीहा जीरो माइल तक सड़क कालीकरण का कार्य कर दिया है. वहीं साहिबगंज और मनिहारी दोनों ओर पिलर के ऊपर का कार्य किया जा रहा है. पिलर के ऊपर लॉन्चर सेगमेंट, केबल तार लगाने सहित अन्य कार्य कंपनी की ओर से तीन चरणों में किया जा रहा है. इधर निर्माण कार्य की साप्ताहिक व मासिक मॉनिटरिंग पीएमओ से की जा रही है. इसको लेकर मैटेरियल से लेकर क्वालिटी लैब टेस्टिंग हर तरह की जांच रिपोर्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ कंपनी द्वारा संबंधित विभाग को नियमित रूप से भेजा जा रहा है. वहीं निर्माण सामग्री की प्रॉपर चेकिंग डीबीएल कंपनी के लैब में टेक्नीशियन की टीम के द्वारा नियमित रूप से कर इसकी रिपोर्ट भी समय-समय पर भेजी जा रही है. दरअसल साहिबगंज-मनिहारी के बीच लगभग दो हजार करोड़ की लागत से गंगा पुल का निर्माण किया जा रहा है. गंगा पुल के दोनों और साहिबगंज मनिहारी में तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत से इसके एप्रोच पथ का निर्माण भी किया जा रहा है. हालांकि पूर्व में वर्ष 2024 तक गंगा पुल का निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाना था. लेकिन बीच में आया है यास तूफान सहित अन्य परेशानी से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी के पदाधिकारियों के अनुसार योजना को पूर्ण करने के लिए समय अवधि का विस्तार किया गया है. अब गंगा पुल का निर्माण कार्य मार्च 2027 तक पूर्ण किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel