साहिबगंज. जिला मुख्यालय के एलसी रोड में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें शहर के सभी नौजवानों ने भाग लिया. पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है इसकी घोर निंदा की. साथ ही जितने भी पर्यटक सैलानी और स्थानीय लोग जिन्होंने अपनी जान गंवायी है मोमबत्ती जलाकर सबको श्रद्धांजलि अर्पित की. सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाकर भारत से आतंकवाद का खात्मा करना चाहिए. हम सभी भारतवासी इस मुहिम में हिस्सा लेंगे और आतंकवाद की सोच को भारत से खत्म करेंगे. भविष्य में किसी भी भारतीय को आतंकवाद के सामने अब सर झुकाने और सर कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मौके पर सद्दाम कुरेशी, शाह कमर मुर्शाद, आसिफ अली, गोहर फारुक, मोहम्मद दानिस, मोहम्मद सद्दाम कुरेशी, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद बॉबी खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

