प्रतिनिधि, पतना. सोमवार को औचक निरीक्षण में बंद मिले तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र के संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से विभाग ने शोकॉज किया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है. सोमवार को जांच के बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने डीसी को पत्र लिखकर शिवापहाड़, शहरी, पतरापाड़ा व बांसकोला स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण की जानकारी दी थी. निरीक्षण के दौरान शिवापहाड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र को छोड़कर बाकी तीनों केंद्र बंद मिले थे. पतरापाड़ा केंद्र में कुछ देर रुकने के बाद सीएचओ पहुंचा. केंद्र खुलवाने पर ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब कक्ष, शौचालय सहित अन्य कमरे पूरी तरह गंदे मि पाये गये. ग्रामीणों ने भी केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलने की जानकारी दी थी. डीसी के निर्देश पर पतना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समसुल हक ने पतरापाड़ा के सीएचओ ज्ञानेंद्र शर्मा, एएनएम तेरेसा मुर्मू, शहरी के सीएचओ अजरुद्दीन अहमद, एएनएम मेरी सोरेन व बांसकोला के एएनएम मरियम मरांडी को शोकाॅज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है