राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महासिंहपुर पंचायत स्थित कटघर शिव मंदिर के समिति की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सोमवार को क्षेत्र की महिलाएं एवं कन्याओं द्वारा 1101 भव्य कलश शोभा यात्रा का निकाली गयी. इससे पहले क्षेत्र के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल, झामुमो नेता विकास यादव, समाजसेवी सुभाष चंद्र दास, अजय दास, बिंदेश्वरी यादव, अन्य मुख्य अतिथियों को कमेटी की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये जाने के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र के कन्याओं ने भोले की जय जयकार लगाते भक्ति भाव में मगन होकर नृत्य कर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंगलहाट, मलाहीटोला, डेढ़गामा, कन्हैयास्थान स्थित उत्तरवाहिनी गंगा नदी पहुंची. पुरोहितों द्वारा कलश में गंगाजल भरकर पूजा-अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूरा क्षेत्र भक्तिमय में कन्याओं ने कलश में गंगा जल भरकर मंदिर परिसर पहुंचीं. कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच शरबत व प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर संतोष कुमार महतो, निर्भय सिंह, एलडब्लू महतो, चंकी पांडे, पंकज महतो, विजय कर्मकार, शुभम सिंह, अन्य कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

