27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूं आपके पास

Santosh Gangwar: संतोष गंगवार ने बोरियो में कहा कि आपकी राय जानने के लिए मैं आपके बीच पहुंचा हूं. देश और प्रदेश की कई योजनाएं यहां पर संचालित हो रही है, उसका लाभ आपलोगों को मिल रहा या नहीं यह जानने के लिए आपके बीच पहुंचा हूं.

सोनू ठाकुर, बोरियो : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Gangwar) मंगलवार को साहिबगंज के बोरियो पहुंचे. यहां वे शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ आपलोगों को मिल रहा है या नहीं यह जानने और समझने आया हूं. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. इसके अलावा आदिवासी महिलाओं ने भी पारंपरिक तरीके से उनका जोरदार स्वागत किया.

राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- आपकी राय जानने आपके बीच पहुंचा हूं

राज्यपाल संतोष गंगवार (Santosh Gangwar), पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी राय जानने के लिए मैं आपके बीच पहुंचा हूं. देश और प्रदेश की कई योजनाएं यहां पर संचालित हो रही है, वह सारी सुविधाएं आप तक पहुंच रही है या नहीं यह जानने और सुनने के लिए यहां पहुंचा हूं. क्योंकि मूलभूत सुविधाओं को आप तक पहुंचाना सरकार का दायित्व है. आपसे मिलकर बात करने पर ही देश को पहचान मिलता है.

लोबिन हेंब्रम ने झारखंड सरकार पर बोला हमला

वहीं हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास योजना में कई त्रुटियां हैं. योजना का लाभ जरूरमंद तक नहीं पहुंच पा रहा है. जरूरतमंद पिछड़ता जा रहा है. वहीं, साहिबगंज महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई हो रही है. लेकिन छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा नही है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का पूरा उलंघन किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- टीवी और सोशल मीडिया के दौर में अखबार का महत्व अलग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें