साहिबगंज : साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड की बसहा पंचायत अंतर्गत नगरभिठ्ठा पहाड़ पर 10 दिनों में पांच मासूम बच्चों की मौत हो गयी है. इसके पीछे अज्ञात बीमारी को कारण बताया जा रहा है. इससे पूरे गांव में दहशत है. रविवार को भी सोमरा पहाड़िया की दो वर्षीया बच्ची सजनी पहाड़िन की मौत हो गयी. इसके बाद पहाड़ी रीति- रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार गांव के मशानी घाट पर किया गया. इन बच्चों की मौत के बाद धर्मा पहाड़िया, छोटा मैसा पहाड़िया, सामु पहाड़िया, चांदु पहाड़िया और कैलु पहाड़िया जैसे कई परिवार के सदस्य मातम में डूबे हुए हैं.
पहले आंख पीली पड़ती है फिर होता हे तेज बुखार
ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया ने बताया कि ऐसी बीमारी गांव में पहले कभी नहीं देखी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित बच्चों की सबसे पहले आंखें पीली पड़ने लगती हैं. फिर उन्हें सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होती है. इनमें से कुछ बच्चों की हालत इतनी गंभीर हो गयी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Also Read: झारखंड के 10 फीसदी से अधिक लोगों की रेटिना खतरे में, बचाव के लिए करना होगा यह काम
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम को भेजा गांव
इधर बीमारी की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मेडिकल टीम को गांव भेजा है. डॉक्टरों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच शुरू की. मेडिकल टीम ने गांव के सभी लोगों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया, जिसे जांच के लिए धनबाद भेजा जायेगा.
क्या कहते हैं जिले के सिविल सर्जन
मंडरो में पहाड़ पर अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत की सूचना एमओआइसी से मिली है. एमपीडब्ल्यू और स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य जांच करने के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या बीमारी है? स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुए हैं.
डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, सीएस, साहिबगंज
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें