साहिबगंज. झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा द्वारा रेलवे के खिलाफ आंदोलन के ऐलान का असर अब दिखने लगा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (13428/13427) के बदलाव करने का निर्णय लिया है. पांच जनवरी से साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी में एक एसी कोच लगाने की घोषणा रेलवे ने की है. इधर, पंकज मिश्रा ने दूरभाष पर कहा कि झामुमाे बैठने वाला नहीं है. यह तो छोटा सा प्रयास है. एक प्रतिशत मांग मानी गयी है. 99 प्रतिशत बाकी है. साहिबगंज के पश्चिम व पूर्वी रेलवे फाटक पर आरओबी के टेंडर निकालने व साहिबगंज से दिल्ली व साहिबगंज से दक्षिण के लिए विशेष ट्रेन, वंदेभारत, राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलाने की घोषणा करती है तब तक झामुमो बैठने वाला नहीं है. 16 जनवरी से झामुमो ने जो घोषणा की है कि रेलवे के रैक को रोका जायेगा. साहिबगंज जिले के चहुंमुखी विकास के लिए झामुमो कृत संकल्पित है. साहिबगंज जिले के पत्थर व्यवसायी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि रेलवे साहिबगंज व पाकुड जिले से करोडों रुपये की राजस्व की उगाही करती है, लेकिन साहिबगंज जिला ही विकास में पीछे है. अगर रेल प्रशासन सभी मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन जारी रहेगा. साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी में जुड़े एसी चेयर कार फोटो नं 30 एसबीजी 31 है कैप्सन – मंगलवार को ट्रेन साहिबगंज. यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए मालदा रेल मंडल ने साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक जनरल सेकेंड क्लास बोगी को हटाकर उसकी जगह एसी चेयर कार बोगी लगाने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था 5 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. रेल मंडल के इस निर्णय के तहत 13428/13427 साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक एसी चेयर कार जोड़ी जाएगी, जिससे प्रत्येक फेरे में 73 अतिरिक्त एसी सीटें उपलब्ध होंगी. ट्रेन में कुल बोगियों की संख्या 20 ही रहेगी. ज्ञात हो कि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन में एसी बोगी लगाने की मांग उठाई थी. इस आलोक में मालदा रेल मंडल ने इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए यात्रियों के हित में यह फैसला लिया है. इधर, ट्रेन में एसी चेयर कार जोड़े जाने पर साहिबगंज ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव अंकित केजरीवाल, साचेका के अध्यक्ष चेतन भरतिया, महासचिव जयप्रकाश सिन्हा ने प्रसन्नता जताई है. इसके लिए मालदा रेल मंडल के प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

