33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्षीय बच्ची को तालाब में डूबने से बचाने गयी किशोरी की मौत,

होली में गम पसरा

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरहरवा. गली-मुहल्लों में जहां एक ओर रंगों का त्योहार पर लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर एक बच्ची की मौत से माहौल गमगीन हो गया. नगर के हरिजनपाड़ा निवासी उदय कुमार गुप्ता की पुत्री की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार होली खेलने के बाद कुछ लोग नहाने के लिए मुंशी पोखर गए थे. मृतका की मां रेखा देवी सहित कई महिलाएं कपड़े धो रही थी. इसी बीच बच्चे-बच्चियां तालाब में नहाने लगे क्रम में हरिजनपाड़ा की करीब चार वर्षीय बच्ची तालाब में डूबने लगी. बच्ची को डूबता देख हो-हल्ला होने लगा. वहां नहा रही छोटी कुमारी (14) को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी. जिसके बाद उसने उस चार वर्षीय बच्ची को तो ऊपर की ओर धकेल दिया लेकिन खुद गहरे पानी में चली गयी. बच्ची को ऊपर आते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे उठा लिया. तत्पश्चात लोग छोटी कुमारी को बचाने के लिए कूद पड़े. काफी देर के बाद लोगों ने छोटी को बाहर निकाला और बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉ सोहेल अनवर ने मृत घोषित कर दिया. बरहरवा थाना के एएसआइ सिदाम रविदास सहित पुलिस बल ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. स्थानीय वार्डवासियों के अनुसार, उदय कुमार गुप्ता की चार पुत्री हैं. मृतक छोटी उनके तीसरी संतान थी. छोटी तालाब के किनारे नहा रही थी. उसे तैरना नहीं आता था लेकिन बच्ची को डूबता देख उससे रहा नहीं गया और वह तालाब में कूद पड़ी. उसके साहस ने उस डूबती बच्ची को तो बचा लिया लेकिन खुद मौत के मुंह में समा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel