साहिबगंज. होली पर्व में शराब की तस्करी को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी के दौरान मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म एक पर विदेशी शराब के साथ युवक को आरपीएफ ने दबोचा. युवक भागलपुर के नाथनगर का रहने वाला आशीष कुमार (19) है. इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर धुलियान पैसेंजर ट्रेन के समय एक युवक को देखा गया. संदेह होने पर जांच की गयी. उसके पास से 20 से 25 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. जिसकी कीमत करीब 15000 रुपये बतायी जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त शराब के साथ युवक को उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

