उधवा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 14 करोड़ 26 लाख 95 हजार की लागत से बनने वाली 19 किलोमीटर की सात सड़कों का आधारशिला विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने रखी. उधवा में आरइओ रोड अट्टापुर से चतराती भैया खाखरा टोला, हाथी बंद घोड़ा वीर तक, पीएमजीएसवाइ पुल से पीएमजीएसवाई पथ भगत टोला भाया शेर मोहम्मद टोला, पश्चिम प्राणपुर अमीर शेख के घर तक, मत पियारपुर तासु टोला से भूतनी टोला होते हुए 500 बीघा नाला तक, पियारपुर पुल से पीएमजीएसवाइ पथ दक्षिण पलाशगाछी तक, पीएमजीएसवाइ पथ राजघाट से मध्य बिहारपुर पंचायत होते हुए अमानत पुल तक, पीएमजीएसवाइ पथ इस्माइल टोला से चामा ग्राम दक्षिण पलाशगाछी अमीर शेख के घर तक व बालू ग्राम उधवा दियारा से डकैत टोला उत्तर पलाशगाछी तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जनहित की योजनाओं को लागू किया जा रहा है. मौके पर विभागीय अभियंता एवं पंचायत जनप्रतिनिधि सहित पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है