साहिबगंज. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन ने नगर परिषद के सहयोग से प्रयास शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में ई-रिक्शा चालकों नगर परिषद के वार्ड पार्षदों व नगर थाना प्रभारी की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर डीटीओ ने स्पष्ट रूप से ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर निश्चित रूप से होना चाहिए. साथ में चालक का भी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. जानकारी मिल रही है कि नाबालिग बच्चे भी ई-रिक्शा का परिचालन करते हैं और जहां-तहां सड़क को जाम कर देते हैं. इस तरह की बातों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कानूनसम्मत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. इसके लिए नगर थाना और जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को समय-समय पर जांच करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. मालूम हो कि शहर में निश्चित रूप से आवागमन बढ़ा है और ई-रिक्शा के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर स्टेशन चौक, सब्जी मंडी रोड, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल चौक ये सब मुख्य सड़कें हैं, जहां रोजाना घंटों जाम लगता है. बहुत जल्द ट्रैफिक नियम के आधार पर ई-रिक्शा चालकों का रूट भी तय कर दिया जाएगा ताकि एग्जाम की समस्या से निजात पायी जा सके. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे थाना में आये दिन ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमानी की शिकायत, धक्का मारने की शिकायत, बिना लाइसेंस के चलने की शिकायत, बच्चों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन की शिकायत मिलती रहती है, इसलिए ऐसे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पकड़े जाने पर कानूनसम्मत कार्रवाई होगी. वहीं एसडीपीओ किशोर तिर्की ने भी ई-रिक्शा चालकों को बताया कि निश्चित रूप से गाड़ी चलाना जीविका उपार्जन का कार्य है लेकिन ऐसा भी नहीं करना है जिससे लोगों को नुकसान हो और आए दिन नुकसान देने की बात सामने आती रहती है. पुलिस मजबूरीवश कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. वहीं नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने ई-रिक्शा चालक को नियमसंगत वाहन चलाने का निर्देश दिया, इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी व पूर्व नगर उपाध्यक्ष रामानंद साह, पूर्व वार्ड पार्षद पुटूस ओझा, सरिता देवी, पार्वती देवी, गोपाल चोखानी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

