प्रतिनिधि, राजमहल. थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनिहारी पंचायत के नागेश्वर बाग गांव निवासी एक ड्राइवर की पश्चिम बंगाल के रायगंज में सड़क दुर्घटना में बीती रात्रि मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेश महतो का 26 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार महतो पेशे से वाहन चालक था. वह आयशर छह पहिया मिनी ट्रक लेकर रायगंज की ओर गया हुआ था. मालदा-रायगंज एनएच-34 पर रायगंज के समीप बीती रात्रि ट्रक की अन्य वाहन से भिड़ंत हो गई, जिसमें अंकित कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में लिया और मालदा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. अंकित परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, उसकी मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. गुनिहारी पंचायत के मुखिया सुखवा उरांव एवं ग्रामीणों के सहयोग से शव को राजमहल स्थित पैतृक आवास लाने की प्रक्रिया जारी थी. नागेश्वर बाग गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है