13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह केवल जन्मदिन नहीं, बल्कि संकल्प का स्मरण है : अनंत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन मनाया

साहिबगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा साहिबगंज नगर कमेटी ने नगर अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में दिनभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. सुबह 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद के 125 सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र और मिठाई देकर सम्मानित करने से हुई. इस दौरान सफाई कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह 8 बजे “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत गांधी स्मारक से चौक बाजार दुर्गा स्थान तक सड़क सफाई और कचरा उठाने का अभियान चलाया गया. इसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा उपस्थित रहे. दोपहर 12 बजे नेत्रहीन और दिव्यांग स्पास्टिक विद्यालय में जाकर 60 बच्चों के बीच कॉपी, कलम और चॉकलेट वितरित किए गए. इसके बाद दोपहर 1 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडल के नेतृत्व में साहिबगंज सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 5 यूनिट रक्तदान किया गया. शाम 5 बजे विवेकानंद चौक पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच मिठाई बांटकर जन्मदिन समारोह का समापन हुआ. मुख्य अतिथि अनंत कुमार ओझा ने कहा कि यह दिन केवल जन्मदिन नहीं, बल्कि संकल्प का स्मरण है, जिसने भारत को नई दिशा दी. उन्होंने मोदी को “संघर्ष, साधना और राष्ट्रसेवा का अद्भुत उदाहरण” बताते हुए उनकी दीर्घायु और ऊर्जा की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी जिला मंत्री मनोज यादव, धर्मेंद्र कुमार, रामानन्द साह, जयप्रकाश सिन्हा, चांदनी देवी, संतोष चौधरी, पंकज चौधरी, मनोज पासवान, मुकेश यादव, जयकांत वर्मा, कुंदन साह, कुमारी गरिमा सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel