साहिबगंज
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले शुक्रवार की देर शाम पांच बजे आक्रोश प्रदर्शन सह मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस मां तारा मंदिर टॉकीज फील्ड से प्रारंभ होकर कलिंगा होटल, गांधी चौक, विवेकानंद चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल, कॉलेज रोड एवं चैती दुर्गा रोड होते हुए पूर्वी फाटक पहुंचा. इसके बाद भगत सिंह चौक पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. बजरंग दल के करण सिंह यादव ने कहा कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है. जिलाध्यक्ष करण यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के विरुद्ध कथित अत्याचार, मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ तथा निर्दोष हिंदू श्रमिक दीपू दास की हत्या अत्यंत निंदनीय है. मशाल जुलूस के दौरान नगर थाना पुलिस मौजूद रही. मौके पर अजय पांडेय, अभिषेक चौरसिया, आदित्य कुमार, आयुष यादव ,सेरा पासवान, अभिषेक यादव, विक्की, सूरज यादव, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, सुमन यादव, अमित यादव, सोनू यादव, आनंद कुमार, बंटी दास, मिट्ठू कुमार, हलचल यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. मशाल जुलूस व मार्च में नगर थाने की पुलिस शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

