तालझारी प्रखंड के मिशन मैदान में एभेन गावता फुटबॉल क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ शनिवार की सुबह आठ बजे होगा. उद्घाटन तालझारी मिशन के प्रेस्बेटर इनचार्ज रेव प्रदीप हांसदा करेंगे. यह जाकारी आयोजनकर्ता प्रीतम जोन मरांडी ने दी. बताया इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रहे हैं. उद्घाटन मैच एफसी मंगलहाट बनाम कालाजोर के बीच खेल खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि फाइन के विजेता को एक लाख तीस हजार और उपविजेता टीम को एक लाख देकर पुरस्कृत किया जायेगा. सेमीफाइनल के विजेता टीम को 20-20 हजार देकर पुरस्कृत किया जायेगा. फुटबॉल टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी. एभेन गावता फुटबॉल क्लब तालझारी के द्बारा विदेशी खिलाड़ियों को उतारा जायेगा, जिसमें जिम्बाब्वे के चार खिलाड़ी एवं एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के होंगे. इस दौरान गुजरात के ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कोच अनिल टुडू इनको कोचिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि जिम्बाब्वे खिलाड़ी अल्लन टी लिंक्स एभेन गावता फुटबॉल क्लब टीम के कप्तान के तौर पर खेलेंगे. इनके साथ पार्डन डी, एन्जो, गजाह एवं थाबेलो टीम के हिस्सा होंगे. आयोजनकर्ता प्रीतम जोन मारंडी ने थाने की पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. 29 दिसंबर को फाइनल के दिन क्लब की ओर से तीर धनुष प्रतियोगिता, सामान्य लड़कों के लिए 16 सौ मीटर की दौड़ होगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्य जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

