प्रतिनिधि, बरहरवा: प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को मनरेगा कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा बीपीओ जेनी विभा किस्कू, विजय कुमार सहित अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे. इस दौरान मनरेगा बीपीओ ने कर्मियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में बागवानी योजना के कार्य में तेजी लाई जाए. क्षेत्र में लगभग 200 एकड़ भूमि पर बागवानी योजना लागू की जानी है, जिसके लिए एक सप्ताह के भीतर गड्ढों की खुदाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में चार-चार “पोटो-हो ” खेल मैदानों के समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. जिन स्थानों पर चेंजिंग रूम बनाए जाने की आवश्यकता हो, उसकी जानकारी भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए. मौके पर मनरेगा एई फ्रांसिस किस्कू सहित सभी रोजगार सेवक तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है