साहिबगंज. होली के दौरान दो दिनों में तकरीबन आधे दर्जन से अधिक जगह पर मारपीट के मामले प्रकाश में आया है. कहीं पर मामूली धक्का-मुक्की हुई है, तो कहीं पर दो पक्षों में मारपीट, कुछ इलाकों में लोगों के सिर फटे हैं, तो कहीं फायरिंग की भी बातें हो रही है. होली को देखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले भर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. शहर के एलसी रोड जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, कुलीपाड़ा मस्जिद, हबीबपुर मस्जिद, अलीनगर मस्जिद, सकरुगढ़ मस्जिद, बिचला टोला मस्जिद, मजहर टोला मस्जिद के पास पुलिस बल को तैनात किया गया था. होली के दौरान शराब के नशे में मारपीट के कई मामले प्रकाश में आया है. समलपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग साहिबगंज. शुक्रवार की शाम को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समलपुर में दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग का मामला प्रकाश में आया था. सूचना पाते हैं जिरवाबाड़ी थाने के एसआइ बंटी यादव, एसआइ रामस्वरूप सिंह , एसआइ शाहरुख खान पहुंचे. दुकानदारों व मकान मालिकों से पूछताछ की. कहीं भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पायी. खोखा भी बरामद नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों ने दो गोली चलने की बात बतायी. दो गुटों में मारपीट, दो लोग जख्मी साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन में शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे में दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें एक गुट के दो लोग मामूली घायल हुए थे. हालांकि इस संबंध में थाना में आवेदन नहीं दिया था. घर में घुसकर रंग लगाने व मारपीट का आरोप साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में जबरन घर में घुसकर रंग लगाने व मारपीट के मामले में युवक ने जिरवाबाड़ी थाने में शिकायत की, जहां कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी थी. शराब दुकान में हंगामा साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित शराब की दुकान में हंगामा के मामले में सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही हंगामा करने वाले लोग मौके से फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने पकड़ने का प्रयास में जुटी है. मोहल्ले के लोगों व पुलिस की मौजूदगी के बाद मामला शांत कराया साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे शराब के नशे में युवक ने शख्स को गाली-गलौज व अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था. सूत्रों की माने थे इस दौरान दूसरे पक्ष से चार लोग तीन बंदूक के साथ युवक के घर चढ़ाई कर दी. मोहल्ले के लोगों व पुलिस की मौजूदगी के बाद मामला शांत हुआ. युवक को पुलिस अपने साथ नगर थाने भी ले गयी थी. लेकिन बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया. इस बाबत शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे लोग भाग खड़े हुए साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय के आगे मोड़ पर शनिवार दोपहर हंगामा कर रहे युवकों की सूचना नगर थाना प्रभारी को मिली थी. सूचना पाते ही नगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे युवक भाग खड़े हुए. इस दौरान के पुलिस ने अपना डंडा निकाल लिया था. इससे पहले ही मामला शांत हो गया. एन क्लब के पास नशे में चार राउंड फायरिंग साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर के एन क्लब के पास मोड़ शनिवार देर रात तक तेज आवाज में बाजा बजाने व शराब के नशे में चार राउंड फायरिंग का मामला प्रकाश मे आया है. आसपास के लोगों का मानना है कि दोपहर से ही उस जगह पर तेज आवाज में बॉक्स बजाकर लोग हंगामा कर रहे थे. इस बीच में चार राउंड गोली भी चली है. रात करीब 10:30 बजे नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को इस बात की खबर मिली. वह फौरन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही हुड़दंग कर रहे युवक भाग खड़े हुए. पुलिस ने साउंड बॉक्स सिस्टम को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि हंगामा करने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर सभी युवक भाग खड़े हुए. पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ दूसरे मोहल्ले के युवक भी आकर वहां पर हंगामा कर रहे थे. पुलिस छानबीन कर रही है. युवकों को बुलाने वाले की पहचान की जायेगी. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

