साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबीएल पुल के नीचे गंगा के पानी में नहाने के दौरान बालक डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बालक को पानी में खोजबीन की गयी. कुछ देर बाद पानी से बालक को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बालक की पहचान शोभनपुर दियारा निवासी मोहम्मद रफीक के नौ वर्षीय पुत्र मुरसलीन के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिश पांडे ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थानीय लोगों की मदद से बालक को पानी से बाहर निकाला गया है. मृतक की मां नुसरत बीबी ने आवेदन दिया है. जिक्र किया है कि मेरे पुत्र की मौत नहाने के दौरान हो गयी है. मुझे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना है. साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

