साहिबगंज. नगर परिषद क्षेत्र के भरतिया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, नया टोला, हरीपुर, हबीबपुर, कमलटोला, चानन, कबूतरखोपी और अलीनगर गांव के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग आवागमन के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. भरतिया कॉलोनी के निचले तल्ले के 20 परिवार अमख धर्मशाला व रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं. नगर परिषद क्षेत्र में अब तक राहत सामग्री का वितरण नहीं हुआ है. सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, दुर्गा स्थान टोला, बड़ा रामपुर, छोटा रामपुर, हरप्रसाद समेत दर्जनों गांव जलमग्न हैं. शोभनपुर भट्ठा में ट्रांसफाॅर्मर गिरने और कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग अंधकार में हैं. भाजपा नेता अमित सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल चार दिन के लिए बंद किए जाएं और बाढ़ग्रस्त वार्डों व पंचायतों में जल्द से जल्द आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाये. वार्ड पार्षद कौशल किशोर उर्फ पुटू आझो ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री देने की मांग की है. नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार ने कहा कि गंगा के जलस्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है. प्रभावित परिवारों के लिए आश्रय गृह और मवेशियों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था है. गंगा तट पर बैरिकेडिंग, नालों की सफाई और कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. क्या कहते हैं एसी सदर प्रखंड के आठ गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है. नगर परिषद क्षेत्र व राजमहल उधवा प्रखंड के सीओ को सर्वे कर राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया गया है. गौतम भगत, अपर समाहर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

