साहिबगंज. जिला मुख्यालय स्थित बड़ा बेतौना पावर ग्रिड को शनिवार के 12:00 बजे के बाद से मात्र पांच मेगावाट बिजली ही प्राप्त हो रही है. बिजली कटौती व लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान हैं. विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार दुमका और लालमटिया से पावर सप्लाई फिलहाल फेल है. बिजली आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जो संभवत 12 घंटे के अंदर प्राप्त हो जायेगा. इसी कारण में साहिबगंज पावर ग्रिड को मिल रही पांच मेगावॉट बिजली को सात फीडर को रोशन के आधार पर सप्लाई की जा रही है. शनिवार को पारा 44 डिग्री पहुंच गया है. लू चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. पावर सप्लाई बंद होने से लोगों की जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. कनीय अभियंता नील गगन ने बताया कि दुमका और ललमटिया पावर सप्लाई में तकनीकी खराबी आयी है. इस कारण पावर सप्लाई 12:00 बजे दिन से बंद है. बताया कि महज पांच मेगावाट विद्युत आपूर्ति बड़ी मुश्किल से हो रही है. इसी पांच मेगावाट बिजली को सात फीडर में बताकर लोगों को एक-एक घंटे विद्युत आपूर्ति करायी जा रही है. दुमका और ललमटिया से प्राप्त सूचना के आधार पर काम जारी है. देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है. क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता दुमका ग्रिड से एक सर्किट फेल हो जाने के कारण पावर कम मिल रहा है. इस कारण फीडर को रोटेशन के जरिये चलाया जा रहा है. देर रात तक ठीक होने की संभावना है, उसके बाद ही सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति हो सकेगी. नत्थन रजक, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग चैंबर अध्यक्ष ने की विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग साहिबगंज. ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बिजली कटने पर शनिवार को कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि प्रचंड व असहनीय गर्मी है. शहर में बिजली की आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से बंद है. इस गर्मी में लोगों को कठिनाई हो रही है. लोगों को पानी की भी दिक्कत हो गयी है. विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था जल्द की जाये. ताकि भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

